नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी पूर्ण अनुषंगी इकाई के साथ मिलकर इंडस टावर्स में वोडाफोन समूह की इकाई यूरोप पैसेफिक सिक्योरिटीज से 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
इन शेयरों की खरीद 187.88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई है। एयरटेल ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘…कंपनी ने अपनी अनुषंगी इकाई नेटल इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट्स लि. के साथ मिलकर इंडस टावर में 12,71,05,179 इक्विटी शेयर (करीब 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी) वोडाफोन समूह की इकाई यूरो पैसेफिक सिक्योरिटीज लि. से खरीदे हैं। यह अधिग्रहण 187.88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया है।’’
पिछले सप्ताह भारती एयरटेल ने कहा था कि वह वोडाफोन समूह से इंडस टावर्स में 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,388 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।
इंडस टावर्स (पूर्व में भारती इंफ्राटेल) विभिन्न मोबाइल फोन सेवा परिचालकों के लिये दूरसंचार टावर और संचार ढांचे की तैनाती और प्रबंधन करती है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.