scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतहवाई यात्रियों को आयात, निर्यात को लेकर मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण की सुविधा

हवाई यात्रियों को आयात, निर्यात को लेकर मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण की सुविधा

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने मंगलवार को कहा कि वह एक मई से कुछ निर्धारित हवाई अड्डों पर हवाई यात्रियों द्वारा व्यक्तिगत परिवहन के माध्यम से आयात/निर्यात को लेकर इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण शुरू करेगा।

नौ हवाई अड्डों… दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, कोयंबटूर, बेंगलुरु, हैदराबाद और जयपुर पर रत्न और आभूषणों के व्यक्तिगत परिवहन के जरिये निर्यात की अनुमति होगी।

सात हवाई अड्डों… दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और जयपुर पर रत्न और आभूषणों के व्यक्तिगत परिवहन के माध्यम ये आयात की अनुमति होगी।

चार हवाई अड्डों बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और मुंबई पर मशीनरी के नमूने/प्रोटोटाइप व्यक्तिगत परिवहन की अनुमति होगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘सीबीआईसी एक मई, 2025 से निर्धारित हवाई अड्डों पर हवाई यात्रियों द्वारा व्यक्तिगत परिवहन के माध्यम से रत्न और आभूषण/नमूने/प्रोटोटाइप से संबंधित बिल ऑफ एंट्री/शिपिंग बिल की इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण शुरू करेगा।’’

इसमें कहा गया है कि सुगम प्रक्रिया और इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण से खासकर रत्न और आभूषण के मामले में व्यापार करना सुगम होगा।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments