scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया महानगरों के बीच पांच प्रमुख मार्गों पर विस्तारा के ए320 विमान का इस्तेमाल करेगी

एयर इंडिया महानगरों के बीच पांच प्रमुख मार्गों पर विस्तारा के ए320 विमान का इस्तेमाल करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह विस्तारा के ए320 विमानों को महानगरों के बीच पांच प्रमुख मार्गों पर तैनात करेगी। इन मार्गों में दिल्ली-मुंबई और मुंबई-हैदराबाद हवाई मार्ग भी शामिल हैं।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन दिल्ली और मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक-एक बड़े आकार के विमान के साथ एक उड़ान संचालित करना जारी रखेगी। इन मार्गों पर बोइंग 777 या एयरबस ए350 विमान तैनात किए जाएंगे।

पूर्ण सेवा प्रदाता विस्तारा का इसी महीने एयर इंडिया के साथ विलय कर दिया गया था। बुकिंग के समय यात्रियों को विकल्प प्रदान करते हुए विस्तारा विमानों द्वारा संचालित उड़ानों के नंबर ‘एआई2’ से शुरू होते हैं।

एयर इंडिया ने बयान में कहा कि महानगरों से महानगरों के बीच पांच मार्गों पर उड़ानें पूर्ववर्ती विस्तारा के ए320 शृंखला के विमानों के साथ संचालित होंगी। इनमें तीन श्रेणी – बिजनेस, प्रीमियम इकनॉमी और इकनॉमी श्रेणी होंगी।

ये मार्ग- दिल्ली और मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु, तथा मुंबई और हैदराबाद हैं।

वर्तमान में एयर इंडिया के पास 208 विमानों का बेड़ा है, जिसमें लगभग 67 बड़े विमान शामिल हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments