scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया ब्रिटेन, यूरोप के मार्गों पर अधिक उड़ानें संचालित करेगी

एयर इंडिया ब्रिटेन, यूरोप के मार्गों पर अधिक उड़ानें संचालित करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) टाटा समूह की एयर इंडिया 30 मार्च से ब्रिटेन, यूरोप, सुदूर-पूर्व एशिया और अफ्रीका को जोड़ने वाले मार्गों पर अधिक उड़ानें संचालित करेगी।

हालांकि पुराने बोइंग 787 विमानों के नवीनीकरण कार्यक्रम के बीच अस्थायी परिचालन बेड़े में कमी होने से मुंबई-मेलबर्न और कोच्चि-लंदन गैटविक सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।

एयरलाइन की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कंपनी के पहले बोइंग 787 विमान में अप्रैल में नई सीटें और मनोरंजन प्रणाली लगाई जाएगी तथा इस वर्ष अक्टूबर में इस विमान के दोबारा बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है। वहीं पुराने बोइंग 777 विमानों के नवीनीकरण का काम विलंबित हो गया है और यह 2026 की शुरुआत में शुरू होगा।

घाटे में चल रही एयर इंडिया के पास बोइंग 777 और 787 सहित 60 से अधिक चौड़े आकार वाले विमान हैं।

विमानन कंपनी 30 मार्च से 25 अक्टूबर तक प्रभावी उत्तरी ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के लिए ब्रिटेन यूरोप, सुदूर पूर्व एशिया और अफ्रीका के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाएगी।

वहीं अमृतसर-बर्मिंघम और अमृतसर-लंदन गैटविक मार्गों पर साप्ताहिक उड़ानों की संख्या तीन से बढ़ाकर चार कर दी जाएगी, जबकि अहमदाबाद-लंदन गैटविक मार्ग पर साप्ताहिक उड़ानों की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच कर दी जाएगी।

एयर इंडिया ने कहा कि परिचालन बेड़े में कमी के कारण मुंबई-मेलबर्न और कोच्चि-लंदन गैटविक सेवाएं बंद की जाएंगी।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments