scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया की बिक्री से निजीकरण को मिलेगी गति: आर्थिक समीक्षा

एयर इंडिया की बिक्री से निजीकरण को मिलेगी गति: आर्थिक समीक्षा

Text Size:

नयी दिल्ली 31 जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी एयर इंडिया की निजी हाथों में बिक्री से देश में निजीकरण के अभियान को बढ़ावा मिलेगा। संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2021-22 में यह बात कही गई।

समीक्षा में साथ ही सभी क्षेत्रों में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए व्यावसायिक उद्यमों में सार्वजनिक क्षेत्र की भूमिका को फिर से परिभाषित करने का सुझाव भी दिया गया है।

सरकार ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का स्वामित्व अधिकार टाटा समूह को 18,000 करोड़ रुपये में सौंपे दिए।

समीक्षा में कहा गया, ‘एयर इंडिया के निजीकरण का यह कदम न केवल विनिवेश से प्राप्त होने वाली आय के मामले में बल्कि निजीकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।’

यह पिछले 20 वर्षों के दौरान देश में निजीकरण का यह पहला समझौता है। इससे देश में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की विनिवेश प्रक्रिया में तेजी आएगी।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments