scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया ने कहा, टाटा समूह के साथ नई ‘उड़ान’ भरने को तैयार

एयर इंडिया ने कहा, टाटा समूह के साथ नई ‘उड़ान’ भरने को तैयार

Text Size:

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी एयर इंडिया का स्वामित्व बृहस्पतिवार से टाटा समूह को मिल गया है। एयर इंडिया ने टाटा समूह को हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद कहा कि वह नए मालिक के साथ नई उड़ान भरने को तैयार है।

एयरलाइन ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘टाटा समूह का हिस्सा बनना एयर इंडिया के लिए नया अध्याय है। दो बड़े ब्रांड साथ आए हैं और विशिष्टता की यात्रा पर निकलने को तैयार हैं।’’

एयर इंडिया ने कहा कि दोनों ब्रांडों की विरासत समृद्ध रही है और हमारा साझा मिशन देश की सेवा है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments