scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया की विदेशों में काम करने वाले पायलटों को नियुक्त करने की योजना

एयर इंडिया की विदेशों में काम करने वाले पायलटों को नियुक्त करने की योजना

Text Size:

मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) टाटा समूह की एयर इंडिया अपने बोइंग 777 विमानों के लिये दूसरे देश में काम कर रहे पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। बेड़े के साथ अंतररराष्ट्रीय परिचालन के विस्तार की योजना के बीच एयरलाइन इस समय पायलटों की कमी से जूझ रही है।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एयर इंडिया अपने बड़े आकार के 777 विमानों के लिये करीब 100 पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। कंपनी ने विदेशों में काम करने वाले विमान चालक उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न एजेंसियों से संपर्क किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘एयर इंडिया पहले से पायलटों की कमी से जूझ रही है। दूसरी तरफ कंपनी ने हाल में अपने बेड़े में अगले चार महीने में पांच बोइंग 777 विमान शामिल करने की योजना बनायी है। इसके अलावा अमेरिका के लिये नई उड़ानों ने समस्या बढ़ा दी है।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments