scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतपश्चिम एशिया में तनाव के बीच एयर इंडिया समूह का ईरान, इराक, इजरायल के हवाई क्षेत्र से परहेज

पश्चिम एशिया में तनाव के बीच एयर इंडिया समूह का ईरान, इराक, इजरायल के हवाई क्षेत्र से परहेज

Text Size:

नयी दिल्ली/मुंबई, 22 जून (भाषा) एयर इंडिया समूह पश्चिम एशिया में कुछ हवाई क्षेत्रों से परहेज कर रहा है, जिसके चलते उड़ानों की अवधि लंबी हो रही है, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस बदलती स्थिति के कारण कुछ सेवाओं को रद्द कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

समूह के पास दो एयरलाइंस – एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस छोटे आकार वाले विमानों के साथ पश्चिम एशिया में सेवाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संचालित करती है।

एयर इंडिया ने रविवार को बयान में कहा, “खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच, एयर इंडिया समूह पुष्टि करता है कि हमारी उड़ानें वर्तमान में ईरान, इराक और इज़राइल के हवाई क्षेत्रों से होकर नहीं गुज़र रही हैं।”

बयान के अनुसार, “हम आने वाले दिनों में फारस की खाड़ी के ऊपर कुछ हवाई क्षेत्रों के उपयोग से धीरे-धीरे बचेंगे, और इसके बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कतर, ओमान और कुवैत सहित अन्य गंतव्यों की उड़ानों के लिए वैकल्पिक मार्गों का चयन करेंगे।”

बयान के अनुसार, इस समायोजन से इन सेवाओं के साथ-साथ यूरोप और उत्तरी अमेरिका की चुनिंदा उड़ानों के लिए उड़ान अवधि बढ़ सकती है।

एक सूत्र ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘कम लोड फैक्टर’ के कारण पश्चिम एशिया के शहरों को जोड़ने वाली कुछ उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। कम लोड फैक्टर का मतलब है किसी विशेष उड़ान के लिए कम बुकिंग।

दूसरे सूत्र ने बताया कि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और हवाई क्षेत्र में भीड़भाड़ के कारण सेवाएं रद्द की जा रही हैं। उसने बताया कि यात्रियों को रद्दीकरण के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से उड़ान रद्दीकरण पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई।

इस बीच, एक बयान में एयर इंडिया ने कहा कि वह अपने बाहरी सुरक्षा सलाहकारों के साथ निरंतर परामर्श कर रही है और उभरती स्थिति पर सतर्कतापूर्वक नजर रख रही है, तथा अपने परिचालन की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त उपायों को लागू करने के लिए तैयार है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments