देहरादून, 15 सितंबर (भाषा) एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोमवार को देहरादून से बेंगलुरु के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवा शुरू की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर नई हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के समग्र विकास और हवाई संपर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवाओं की शुरुआत हमारे राज्य के लिए नागर विमानन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बेंगलुरु के साथ बेहतर संपर्क उत्तराखंड में पर्यटन, व्यापार और निवेश के अवसरों को काफी बढ़ावा देगा।’’
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा देहरादून और बेंगलुरु के बीच सीधी हवाई सेवा उत्तराखंड के युवाओं, उद्यमियों, आईटी पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों के लिए भी एक बड़ी सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बेंगलुरु देश की आईटी राजधानी है और उत्तराखंड के हजारों युवा वहां शिक्षा, सेवाओं और स्टार्टअप में काम कर रहे हैं। अब, उनके पास अपने गृह राज्य जाने के लिए अधिक सुविधाजनक, समय पर और सुरक्षित यात्रा विकल्प होगा।’’
धामी ने कहा, ‘‘यह भारत के सबसे गतिशील शहरों में से एक के साथ छात्रों, पेशेवरों और उद्यमियों के लिए संपर्क सुविधा को भी मज़बूत करेगा। हम एयर इंडिया एक्सप्रेस का स्वागत करते हैं और इस संपर्क सुविधा के हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की आशा करते हैं।’’
धामी ने कहा कि हाल के वर्षों में, राज्य सरकार ने हवाई संपर्क को मज़बूत करने के लिए नीतिगत सुधारों से लेकर बुनियादी ढांचे के विकास तक कई बड़े फ़ैसले लिए हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, ‘‘हमें देहरादून से अपने सबसे बड़े घरेलू केंद्र, बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की खुशी है। यह हमारे नेटवर्क के तेजी से विस्तार को दर्शाता है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.