scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअप्रैल-फरवरी में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 21.5 अरब डॉलर

अप्रैल-फरवरी में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 21.5 अरब डॉलर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात वित्त वर्ष 2022 के अप्रैल-फरवरी की अवधि में 21.5 अरब डॉलर का रहा।

मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि में चावल का निर्यात 8.67 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल 2021-जनवरी 2022 के दौरान गेहूं के निर्यात की खेप 1.74 अरब डॉलर तक हो गयी है।

इसने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के 11 महीनों में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 21.5 अरब डॉलर का हुआ है और यह 23.71 अरब डॉलर के वार्षिक निर्यात लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments