scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लिये टीएचडीसी इंडिया, राजस्थान सरकार के बीच करार

नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लिये टीएचडीसी इंडिया, राजस्थान सरकार के बीच करार

Text Size:

ऋषिकेश, 15 अप्रैल (भाषा) टीएचडीसी इंडिया लि. ने दस हजार मेगावाट नवीनीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन को लेकर राजस्थान सरकार के साथ शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

यहां स्थित टीएचडीसी परिसर में हुए द्विपक्षीय करार पर टीएचडीसी इंडिया की तरफ से उनके महाप्रबंधक संजय खेर और राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग की इकाई राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से उनके निदेशक सुनित माथुर ने हस्ताक्षर किए।

पांच वर्ष में पूरा होने वाली इस परियोजना पर 40 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।

राजस्थान सरकार के अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) सुबोध अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि इस परियोजना के लिए एक संयुक्त उपक्रम गठित किया जाएगा और इसके पूरा होने पर सरकार को 17 हजार करोड़ यूनिट बिजली मिलेगी ।

उन्होंने कहा कि परियोजना में स्थानीय जनता की बंजर व रेतीली अनुपजाऊ जमीन का सदुपयोग किया जाएगा और इसके एवज में भूस्वामी को लीज रेंट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ऐसे लोगों की आमदनी बढ़ाने का काम करेगी जिनकी जमीन अनुपयोगी है।

टीएचडीसी इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजीव विश्नोई ने कहा कि नवीनीकरणीय उर्जा भारत के विकास के साथ ही देश के नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं जिन पर टीएचडीसी अपनी क्षमताओं का ओर बेहतर प्रयोग करेगी।

भाषा सं दीप्ति

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments