scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतएमएसएमई के लिये परिवेश तैयार करने को सिडबी और मेघालय सरकार में करार

एमएसएमई के लिये परिवेश तैयार करने को सिडबी और मेघालय सरकार में करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने छोटे एवं मझोले व्यवसायों के लिए एक परिवेश तैयार करने को लेकर मेघालय सरकार के साथ करार किया है।

सिडबी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए देश का प्रमुख वित्तीय संस्थान है।

सिडबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में एमएसएमई परिवेश को तैयार करने के लिए उसने मेघालय इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमआईडीएफसी) के साथ एक समझौता किया है।

इस समझौते के तहत सिडबी और राज्य सरकार मेघालय में एमएसएमई के लिये उपयुक्त माहौल तैयार करने की सुविधा के लिए मिलकर काम करेंगे।

इसके अलावा सिडबी राज्य में उद्यमिता विकास में मदद करेगा और साथ ही एमएसएमई समूहों का विकास, गैर सरकारी संगठनों/विकास संगठनों/एमएसएमई का क्षमता का निर्माण करने में सहायता प्रदान करेगा।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments