scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड ने गति पकड़ी, पिछले एक साल में 3.5 लाख निवेशक जुड़े

एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड ने गति पकड़ी, पिछले एक साल में 3.5 लाख निवेशक जुड़े

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) पूंजी बाजारों में जारी अस्थिरता के बीच एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। इस श्रेणी का परिसंपत्ति आधार अप्रैल, 2025 में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 2.26 लाख करोड़ रुपये हो गया। एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड शेयर और ऋण प्रतिभूतियों दोनों में निवेश करते हैं। हालांकि, इनका ज्यादा जोर शेयरों में निवेश पर होता है।

इस दौरान निवेशक आधार में काफी विस्तार हुआ, और यह सालाना आधार पर 3.5 लाख बढ़कर लगभग 58 लाख पर पहुंच गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

यह रुझान एक संतुलित निवेश नजरिये की लोकप्रियता को दर्शाता है।

उद्योग के आंकड़ों से पता चलता है कि इन फंड ने औसतन पिछले वर्ष में लगभग नौ प्रतिशत, दो वर्षों में 20 प्रतिशत, तीन वर्षों में 15 प्रतिशत और पांच वर्षों में 21 प्रतिशत का प्रभावशाली प्रतिफल दिया है।

ये फंड रूढ़िवादी या संतुलित हाइब्रिड फंड की तुलना में 65-80 प्रतिशत अधिक इक्विटी में निवेश करते हैं। ऐसे में अधिक प्रतिफल पाने की क्षमता रहती है, लेकिन साथ ही जोखिम भी अधिक रहता है।

ट्रेडजिनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) त्रिवेश डी ने कहा कि ये फंड मध्यम जोखिम लेने की क्षमता वाले और 3-5 साल के नजरिये वाले निवेशकों के लिए आदर्श हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments