scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशअर्थजगतवर्धमान टेक्सटाइल्स का कर-पश्चात लाभ दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा

वर्धमान टेक्सटाइल्स का कर-पश्चात लाभ दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) वर्धमान टेक्सटाइल्स ने अक्टूबर-दिसंबर 2021 की तिमाही में 431.51 करोड़ रुपये का समेकित कर-पश्चात लाभ कमाने की घोषणा की है।

शेयर बाजार को शनिवार को दी गई सूचना के मुताबिक, उसका इस तिमाही में कर-पश्चात लाभ दोगुने से भी अधिक बढ़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 174.85 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ अर्जित किया था।

कंपनी की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय 2,666.8 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,806.85 करोड़ रुपये रही थी।

हालांकि दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 2,097.62 करोड़ रुपये हो गया जो अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 1,588.22 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments