scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकोविड के बाद देश में वित्तीय सुरक्षा को लेकर जागरूक हुए हैं लोग : सर्वे

कोविड के बाद देश में वित्तीय सुरक्षा को लेकर जागरूक हुए हैं लोग : सर्वे

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों के दौरान देश में जीवन बीमा के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता के साथ वित्तीय सुरक्षा का महत्त्व बढ़ा है। मैक्स लाइफ ने अपने वार्षिक सर्वेक्षण में यह बात कही है।

जीवन बीमा कंपनी ने बुधवार को इंडिया प्रोटेक्शन कोशंट (आईपीक्यू) सर्वे के चौथे संस्करण को जारी करते हुए कहा कि शहरी भारत का ‘प्रोटेक्शन कोशंट’ तीन अंक बढ़कर 50 पर पहुंच गया है। इसमें पिछले आईपीक्यू संस्करण के मुकाबले वृद्धि हुई है।

आईपीक्यू दरअसल देश की समग्र वित्तीय सुरक्षा में एक स्थिर वृद्धि को दर्शाता है। इसमें अन्य सभी पहलुओं पर वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

सर्वेक्षण के अनुसार, कोरोना का डर अब कम हो रहा है। शहरी भारत में पॉलिसीधारकों ने बच्चों की शिक्षा और सेवानिवृत्ति योजना के अपने दीर्घकालिक उद्देश्यों की तरफ फिर से ध्यान देना शुरू कर दिया है।

यह सर्वे 10 दिसंबर, 2021 से 14 जनवरी, 2022 के बीच देश 25 शहरों में 5,729 लोगों के बीच ऑनलाइन माध्यम से किया गया।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments