लखनऊ, 24 जुलाई (भाषा) आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (यूपीआईटीएस-2025) के लिए प्रोत्साहन गतिविधियों के तहत इस श्रृंखला में चौथा वृहद आयोजन 25 जुलाई को मुंबई के चर्चगेट स्थित आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वालचंद हीराचंद हॉल में होगा।
बृहस्पतिवार को यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में हुए आयोजनों में निवेशकों, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने उत्तर प्रदेश की नीतियों पर जिस भरोसे और उत्साह के साथ सहभागिता की, उसने प्रदेश को एक नई पहचान दी है।
अब मुंबई में यह आयोजन न केवल निवेश की नई संभावनाओं को खोलेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के व्यापारिक दृष्टिकोण को देश और दुनिया के सामने और मजबूती से रखेगा।
इस मेगा रोड शो का उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार के निर्यात दृष्टिकोण-2025 को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर तक पहुंचाना है। इस आयोजन का नेतृत्व राज्य सरकार के एमएसएमई, खादी व ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान करेंगे। कार्यक्रम में विदेशी राजनयिक, दूतावास अधिकारी, उद्योग संगठन, अंतरराष्ट्रीय खरीदार, निवेशक, तकनीकी स्टार्टअप और एमएसएमई बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
रोड शो में उत्तर प्रदेश के प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एग्रो और फूड प्रोसेसिंग और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) जैसे ब्रांड की दमदार प्रस्तुतियां होंगी। उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने पर है। ओडीओपी के माध्यम से हर जिले की पहचान को अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहुंचाया जा रहा है। यह रोड शो न केवल व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्थापित करेगा।
मुंबई के बाद इस रोड शो श्रृंखला का अंतिम आयोजन 30 जुलाई को अहमदाबाद में होगा। इन सभी आयोजनों का मकसद 25 से 29 सितंबर, 2025 के बीच ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के प्रति उत्साह और भागीदारी सुनिश्चित करना है।
भाषा राजेंद्र नरेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.