scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतएयरॉक्स टेक्नोलॉजीज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

एयरॉक्स टेक्नोलॉजीज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) चिकित्सा उपकरण विनिर्माता एयरॉक्स टेक्नोलॉजीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये हैं।

दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा। इसके तहत प्रवर्तक संजय भरतकुमार जायसवाल और आशिमा संजय जायसवाल शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लायेंगे।

ओएफएस के तहत संजय और आशिमा क्रमश: 525 करोड़ रुपये और 225 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

कंपनी, भारतीय अस्पतालों में पीएस ऑक्सीजन जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराती है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments