scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतएयरोफ्लोट ने श्रीलंका जाने वाली अपनी उड़ानों को निलंबित किया

एयरोफ्लोट ने श्रीलंका जाने वाली अपनी उड़ानों को निलंबित किया

Text Size:

कोलंबो, चार जून (भाषा) रूस की विमानन कंपनी एयरोफ्लोट ने श्रीलंका जाने वाली अपनी उड़ानों को निलंबित कर दिया है।

श्रीलंका के विमानन प्राधिकरण ने न्यायालय के आदेश के बाद बृहस्पतिवार को कोलंबो हवाई अड्डे से रूस की एयरलाइन की उड़ानों पर रोक लगा दी थी।

हवाई अड्डा और विमानन सेवाओं ने एक बयान में कहा कि 191 यात्रियों और चालक दल के 13 सदस्यों के साथ दो जून को कोलंबो हवाई अड्डे से मॉस्को के लिए एक उड़ान प्रस्थान करने वाली थी। इसे कोलंबो के वाणिज्यिक उच्च न्यायालय के आदेश के कारण प्रस्थान करने की अनुमति नहीं दी गई।

आयरलैंड के सेलेस्टियल एविएशन के मालिक ने एयरोफ्लोट के खिलाफ लंदन में एयरबस ए330 विमान के पट्टे पर लंबित मध्यस्थता के खिलाफ के शिकायत दर्ज की थी।

बयान में कहा गया, ‘सुनवाई के दौरान यह पाया किया गया कि एयरोफ्लोट और सेलेस्टियल एविएशन के बीच एक व्यावसायिक विवाद है, जिसे उक्त दोनों पक्षों के बीच निपटाया जाना चाहिए।’

वहीं, उड़ान पर रोक लगाने के बाद रूस की सरकार ने स्पष्टीकरण के लिए मॉस्को में श्रीलंकाई राजदूत को तलब किया।

विमान के मालिक कंपनी ने अदालत में दलील दी थी कि मार्च में विमान पट्टे का समझौता समाप्त होने के बाद एयरोफ्लोट को विमान नहीं उड़ाने के लिए कहा गया था। हालांकि, विमानन कंपनी ने मास्को और कोलंबो के बीच विमान उड़ानों का संचालन जारी रखा।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments