नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) भारत के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करेगा और समावेशी विकास के लिए देश की विकास प्राथमिकताओं को समर्थन देगा।
एडीबी के उपाध्यक्ष शिजिन चेन ने अपनी भारत यात्रा के दौरान इस देश के साथ भागीदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। वह पांच से नौ सितंबर के बीच भारत के दौरे पर थे।
एडीबी ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि यह बहुपक्षीय ऋणदाता एजेंसी कोविड महामारी के बाद भारत के तीव्र, हरित एवं समावेशी विकास से जुड़े लक्ष्यों को हासिल करने में अपना समर्थन देने के लिए तैयार है।
अपनी यात्रा के दौरान चेन ने आर्थिक मामलों के सचिव और एडीबी के आल्टरनेट गवर्नर अजय सेठ से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सहयोग के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
चेन ने कहा, ‘‘एडीबी भारत सरकार के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा ताकि अधिक रोजगार पैदा करने, उत्पादकता बढ़ाने और आजीविका के अधिक अवसर पैदा करने के लिए आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के सरकार के प्रयासों को गति दी जा सके।’’
एडीबी ने फिलहाल भारत में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के लिए 14.65 अरब डॉलर का वित्तीय समर्थन दिया हुआ है। ये परियोजनाएं परिवहन, शहरी विकास, मानव विकास, कृषि, प्राकृतिक संसाधन और वित्त क्षेत्र से संबंधित हैं।
भाषा प्रेम
प्रेम मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.