scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतADB ने 2021-22 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 9.7% किया, बताया सप्लाई की मुश्किल

ADB ने 2021-22 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 9.7% किया, बताया सप्लाई की मुश्किल

इससे पहले एडीबी ने सितंबर महीने में अपनी रिपोर्ट में 2021-22 में आर्थिक वृद्धि दर 10 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.

Text Size:

नई दिल्ली: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने तीन महीने में दूसरी बार चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 9.7 प्रतिशत कर दिया है. एडीबी ने इसका कारण उद्योग के समक्ष आपूर्ति संबंधी बाधाओं को बताया है.

इससे पहले एडीबी ने सितंबर महीने में अपनी रिपोर्ट में 2021-22 में आर्थिक वृद्धि दर 10 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.

एशियाई विकास परिदृश्य, 2021 शीर्षक से जारी रिपोर्ट में बहुपक्षीय संस्थान ने दक्षिण एशिया की वृद्धि दर 2021 में 8.6 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी है. जबकि सितंबर में इसके 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था.

एडीबी ने रिपोर्ट में कहा, ‘दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की आर्थिक वृद्धि दर अब वित्त वर्ष 2021-22 में 9.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. यह पूर्व में जताये गये अनुमान से 0.3 प्रतिशत कम है. इसका कारण आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी बाधाएं हैं, जो उद्योग को प्रभावित कर रही हैं. घरेलू मांग के सामान्य स्तर पर आने की उम्मीद के साथ वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान 7.5 प्रतिशत पर बरकरार है.’

उल्लेखनीय है कि एडीबी ने सितंबर में महामारी की दूसरी लहर के प्रतिकूल प्रभाव का हवाला देते हुए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कम कर 10 प्रतिशत कर दिया था. जबकि पूर्व में इसके 11 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी थी.

share & View comments