नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) अदाणी ग्रुप की कच्छ कॉपर लि. ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के यीगर्न टेरेन क्षेत्र में कैरवेल कॉपर परियोजना पर सहयोग के लिए ऑस्ट्रेलिया की कैरवेल मिनरल्स लि. के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
अदाणी समूह ने बयान में कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज की अनुषंगी कच्छ कॉपर लि. (केसीएल) और कैरवेल मिनरल्स लि. के बीच गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह निवेश सहयोग और खदान से संभावित निकासी समझौते के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है।
बयान में कहा गया, ‘‘समझौता ज्ञापन के तहत, दोनों कंपनियां 2026 में अंतिम निवेश निर्णय की दिशा में परियोजना के विकास में तेजी लाने के लिए निवेश और निकासी के अवसरों का पता लगाएंगी, जिसमें कैरवेल के विश्वस्तरीय संसाधनों को अदाणी की स्मेल्टिंग, प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक क्षमताओं के साथ जोड़ा जाएगा।’’
अदाणी नैचुरल रिसोर्सेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय प्रकाश ने कहा कि यह साझेदारी वैश्विक ऊर्जा बदलाव का समर्थन करने के लिए मजबूत तांबा आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण में भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग को मजबूत करेगी।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
