scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका में अडाणी समूह की पवन ऊर्जा परियोजना दिसंबर 2024 तक तैयार होगी: ऊर्जा मंत्री

श्रीलंका में अडाणी समूह की पवन ऊर्जा परियोजना दिसंबर 2024 तक तैयार होगी: ऊर्जा मंत्री

Text Size:

कोलंबो, 13 जून (भाषा) भारत के अडाणी समूह की श्रीलंका के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में 500 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना अगले दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। पड़ोसी देश के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने यह जानकारी दी।

विजेसेकरा ने परियोजना की प्रगति के बारे में सोमवार को ट्वीट किया, ”मन्नार और पूनेरीन में 500 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना की प्रगति पर अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के एमडी और सीईओ अनिल सरदाना और परियोजना प्रबंधन टीम के साथ चर्चा की।”

उन्होंने यहां अडाणी समूह के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, ”हमने परियोजना को दिसंबर 2024 तक पूरा करने के लिए अडाणी ग्रीन एनर्जी की प्रतिबद्धता पर चर्चा की।” इससे पहले परियोजना की समीक्षा बैठक फरवरी में हुई थी।

पिछले साल अगस्त में अडाणी समूह को इन परियोजनाओं को शुरू करने की मंजूरी दी गई थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments