scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशअर्थजगतSC की कमिटी की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह के शेयरों में तेजी बरकरार

SC की कमिटी की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह के शेयरों में तेजी बरकरार

समिति ने कहा था कि अडाणी समूह के शेयरों के भाव में हेराफेरी का कोई सबूत नहीं मिला है. अडाणी समूह की कंपनियों में विदेशी कंपनियों के निवेश में हुए कथित उल्लंघन की अलग से हुई सेबी की जांच में ‘कुछ नहीं मिला’ है.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेजी सोमवार को भी जारी रही. इसमें अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सबसे ज्यादा करीब 19 प्रतिशत चढ़ गया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले समिति ने कहा था कि अडाणी समूह के शेयरों के भाव में हेराफेरी का कोई सबूत नहीं मिला है. इसके साथ ही अडाणी समूह की कंपनियों में विदेशी कंपनियों के निवेश में हुए कथित उल्लंघन की अलग से हुई सेबी की जांच में ‘कुछ नहीं मिला’ है.

समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई में सबसे ज्यादा 18.84 प्रतिशत चढ़ा.

अडाणी विल्मर का शेयर 10 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 6.03 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट 5.01 प्रतिशत, अडाणी पावर पांच प्रतिशत, अडाणी ट्रांसमिशन पांच प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी पांच प्रतिशत और अडाणी टोटल गैस पांच प्रतिशत चढ़े.

वहीं, एनडीटीवी 4.98 प्रतिशत और एसीसी 4.93 प्रतिशत मजबूत हुए.

इस तेजी से अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 10,16,212.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

अडाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर शुक्रवार को भी बढ़त में रहे थे.

दो दिनों में समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1,14,641.79 करोड़ रुपए उछला है.

शेयर बाजार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 234 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 61,963.68 पर बंद हुआ.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘हम नार्को के लिए तैयार’ पूनिया बोले- SC की निगरानी में हो बृजभूषण का टेस्ट, नेशनल TV पर हो LIVE


 

share & View comments