scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतअदाणी समूह चीन की बीवाईडी के साथ गठजोड़ की खबरों को किया खारिज

अदाणी समूह चीन की बीवाईडी के साथ गठजोड़ की खबरों को किया खारिज

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) अदाणी समूह ने सोमवार को कहा कि वह बैटरी विनिर्माण और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी के लिए बीवाईडी जैसी चीन की कंपनियों के साथ गठजोड़ की संभावना नहीं तलाश रहा है।

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चीन की कंपनियों बीवाईडी और बीजिंग वीलियन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के साथ गठजोड़ की खबरें गलत हैं।

इसमें कहा गया, ‘‘ अदाणी समूह भारत में बैटरी विनिर्माण के लिए बीवाईडी के साथ किसी भी प्रकार के सहयोग की संभावना नहीं तलाश रहा है। इसी तरह, हम बीजिंग वेलायन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के साथ भी किसी प्रकार की साझेदारी के लिए कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं।’’

कुछ खबरों में दावा किया गया था कि समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी भारत में बैटरी बनाने और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए बीवाईडी के अधिकारियों के साथ ‘‘ व्यक्तिगत रूप से चर्चा का नेतृत्व’’ कर रहे हैं।

समूह के पास सौर मॉड्यूल निर्माण से लेकर पवन ऊर्जा उपकरण और हरित हाइड्रोजन तक स्वच्छ ऊर्जा का विशाल खंड है।

यह अपने सौर मॉड्यूल निर्माण को 10 गीगावाट प्रति वर्ष तक बढ़ा रहा है और अपनी पवन टरबाइन निर्माण क्षमता को लगभग दोगुना करके पांच गीगावाट प्रति वर्ष करना चाहता है। समूह हरित हाइड्रोजन बनाने में उपयोग किए जाने वाले ‘इलेक्ट्रोलाइजर’ के विनिर्माण के लिए एक सुविधा स्थापित करने पर भी विचार कर रहा है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments