scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशअर्थजगतअदाणी ग्रीन एनर्जी की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जून तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ी

अदाणी ग्रीन एनर्जी की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जून तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 15,816 मेगावाट हो गई है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल जून तिमाही में उसकी परिचालन नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 10,934 मेगावाट थी।

कंपनी की कुल 15,816 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 11,156 मेगावाट सौर, 1,986 मेगावाट पवन और 2,674 मेगावाट हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा (एक ही जगह पर सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं) शामिल है।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की नवीकरणीय ऊर्जा की बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 1,047.9 करोड़ यूनिट हो गई, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 735.6 करोड़ यूनिट थी।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने जून तिमाही में ही 19,667 मेगावाट (बिजली खरीद समझौतों के अनुसार वार्षिक प्रतिबद्धता) की अपनी कुल प्रतिबद्ध उत्पादन क्षमता का 31 प्रतिशत यानी 613.8 करोड़ यूनिट पूरा कर लिया है।

कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 3,763 मेगावाट सौर, 585 मेगावाट पवन और 534 मेगावाट हाइब्रिड नवीकरणीय क्षमता का संचालन किया और 1.6 गीगावाट की नई नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी।

कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 50 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करना है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments