scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअडाणी ग्रीन एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 28.8 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 28.8 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण के लिए 28.8 करोड़ डॉलर (करीब 2,188 करोड़ रुपये) की राशि जुटाई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने कुछ अंतरराष्ट्रीय कर्जदाताओं के समूह के साथ समझौता करके अपनी निर्माणाधीन नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 28.8 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई है और इस तरह अपने कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क को 1.64 अरब डॉलर तक का कर लिया है।’’

इस राशि का इस्तेमाल राजस्थान में एजीईएल की 450 मेगावॉट क्षमता वाली सौर और पवन नवीकरणीय परियोजनाओं के लिए किया जाएगा।

एजीईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत एस जैन ने कहा, ‘‘एजीईएल की पूंजी प्रबंधन योजना का अहम हिस्सा है निर्माण इकाई जो ऊर्जा उत्पादन को कार्बन मुक्त करने के हमारे उद्देश्य में मदद देती है।’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments