scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअदाणी एंटरप्राइजेज का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 7.5 गुना बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये पर

अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 7.5 गुना बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.5 गुना उछलकर 3,845 करोड़ रुपये हो गया।

उपभोक्ता वस्तुओं के उद्यम विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री से हुए एकमुश्त लाभ और सौर विनिर्माण एवं हवाई अड्डा कारोबार में मजबूत वृद्धि के दम पर कंपनी के लाभ में जबर्दस्त उछाल देखा गया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च, 2025 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,845 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 450.58 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

हालांकि विल्मर की हिस्सेदारी बिक्री से एकमुश्त लाभ को समायोजित करने के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ 1,313 करोड़ रुपये रहा। विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री से कंपनी को 3,286 करोड़ रुपये मिले थे।

इस मजबूत प्रदर्शन में कंपनी के सौर एवं पवन ऊर्जा और हवाई अड्डा कारोबारों का योगदान रहा। आलोच्य तिमाही में इन दोनों व्यवसायों के लिए कर-पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) में क्रमशः 73 प्रतिशत और 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे कंपनी की एकीकृत कर-पूर्व आय 19 प्रतिशत बढ़कर 4,346 करोड़ रुपये हो गई।

इस प्रदर्शन ने कोयले की कीमतों और मात्रा में गिरावट आने से ट्रेडिंग व्यवसाय में आई गिरावट की भरपाई की, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत कम है।

पूरे वित्त वर्ष (2024-25) में अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक बढ़कर 7,099 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 3,240.78 करोड़ रुपये था।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इन नतीजों पर कहा, ‘अदाणी एंटरप्राइजेज में हम ऐसे व्यवसाय बना रहे हैं जो भारत के बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्र के लिए आगे का रास्ता तय करेंगे। वित्त वर्ष 2024-25 में हमारा शानदार प्रदर्शन पैमाने, गति और स्थिरता में हमारी ताकत का प्रत्यक्ष परिणाम है।’

कंपनी ने कहा कि वह अपनी सौर विनिर्माण क्षमता को 150 प्रतिशत बढ़ाकर 10 गीगावाट कर रही है। इसने पवन क्षमता को भी 1.5 गीगावाट से बढ़ाकर 2.5 गीगावाट कर दिया है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments