scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमदेशअर्थजगतपेन्ना सीमेंट की खरीद से उत्पादन क्षमता 14 करोड़ टन पहुंचाने में मदद मिलेगी: अडाणी समूह

पेन्ना सीमेंट की खरीद से उत्पादन क्षमता 14 करोड़ टन पहुंचाने में मदद मिलेगी: अडाणी समूह

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) देश के दूसरे बड़े सीमेंट उत्पादक अडाणी समूह ने शुक्रवार को कहा कि वह मौजूदा परियोजनाओं के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण से उसे 14 करोड़ टन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता हासिल करने में मदद मिलेगी।

अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी के स्वामित्व वाले अडाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट को 10,422 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर नकद सौदे में खरीदने की घोषणा की।

इस अधिग्रहण से समूह को न केवल दक्षिण भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी, बल्कि वह श्रीलंका के बाजार में भी प्रवेश कर सकेगा।

सौदे के बाद शुक्रवार को एक निवेशक चर्चा में अंबुजा सीमेंट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक अजय कपूर ने कहा, ”सौदे की दिलचस्प बात यह है कि इससे अंबुजा को श्रीलंका में एक बार फिर प्रवेश मिलेगा।”

इससे पहले, अंबुजा सीमेंट का श्रीलंका में एक थोक सीमेंट टर्मिनल था, जो बाद में स्विटजरलैंड की भवन निर्माण सामग्री बनाने वाली कंपनी होल्सिम का हिस्सा बन गया। होल्सिम ने 2022 में भारत का अपना सीमेंट व्यवसाय अडाणी समूह को बेच दिया था।

विलय और अधिग्रहण के बारे में पूछने पर कपूर ने कहा कि इससे कंपनी के सफर को रफ्तार मिलेगी। हालांकि उन्होंने आगे टिप्पणी से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि कंपनी मौजूदा परियोजनाओं के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसके लिए पहले से ही चार करोड़ टन प्रति वर्ष की योजना है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments