scorecardresearch
Sunday, 2 March, 2025
होमदेशअर्थजगतएसीएमई सोलर की अगले वित्त वर्ष में 17,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

एसीएमई सोलर की अगले वित्त वर्ष में 17,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) एसीएमई सोलर ने अगले वित्त वर्ष (2025-26) में हाइब्रिड और 24 घंटे नवीकरणीय ऊर्जा क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूंजीगत व्यय पर 17,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।

एसीएमई सोलर ने रविवार को बयान में कहा कि कंपनी परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में उतरने की संभावनाएं भी तलाश कर रही है। हालांकि, ये योजनाएं अभी ‘ड्राइंग बोर्ड’ स्तर पर हैं।

बयान के अनुसार, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स ने 2027 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को पांच गीगावाट तक पहुंचाने के लिए 17,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। एक व्यापक रणनीति के रूप में एसीएमई सोलर का लक्ष्य 2028 तक अपनी वर्तमान नवीकरणीय क्षमता को तिगुना कर सात गीगावाट तक पहुंचाना है।

एसीएमई सोलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निखिल ढींगरा ने कहा, “हम अपनी नई क्षमताओं को राजस्व और मार्जिन बढ़ाने वाली हाइब्रिड और एफडीआरई (फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी) परियोजनाओं पर केंद्रित करने का इरादा रखते हैं, जो हमारी व्यावसायिक रणनीति में एक महत्वपूर्ण धुरी है।”

ऊर्जा भंडारण प्रणालियों के साथ एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को एफडीआरई परियोजनाएं कहा जाता है। ऐसी परियोजनाएं हर समय हरित ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित करती हैं, तथा परिवर्तनशील नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन से संबंधित चुनौतियों का समाधान करती हैं।

ढींगरा ने कहा कि एसीएमई सोलर इस साल अप्रैल से शुरू होकर दो चरणों में अपनी क्षमता विस्तार शुरू करने की योजना बना रही है।

चालू वित्त वर्ष (2024-25) की नौ महीने की अवधि तक एसीएमई सोलर का पोर्टफोलियो 6,970 मेगावाट था। इसमें 2,540 मेगावाट पहले से ही चालू था और 4,430 मेगावाट निर्माणाधीन परियोजनाएं थीं, जिसमें 49 प्रतिशत हाइब्रिड और एफडीआरई परियोजनाओं पर केंद्रित है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments