नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) एक्मे सोलर होल्डिंग्स का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 122 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का 2024 में इसी तिमाही में पंजाब, उत्तराखंड और कर्नाटक में 369 मेगावाट की परिचालन सौर परिसंपत्तियों के विनिवेश से 696 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ दर्ज किया था।
एक्मे सोलर का जनवरी-मार्च 2024 में शुद्ध मुनाफा 532.3 करोड़ रुपये रहा था।
बीएसई को सोमवार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया, हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 318 करोड़ रुपये से बढ़कर 539.2 करोड़ रुपये हो गई।
वित्तीय लागत 177.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 205.5 करोड़ रुपये हो गई। मूल्यह्रास और परिशोधन व्यय भी सालाना आधार पर 61.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 102.2 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी भारत में शीर्ष 10 अक्षय ऊर्जा स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों में से एक है जिसकी परिचालन क्षमता 2,705 मेगावाट और निर्माणाधीन क्षमता 4,265 मेगावाट है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.