scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतएसीसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20.4 प्रतिशत घटकर 751 करोड़ रुपये पर

एसीसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20.4 प्रतिशत घटकर 751 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) सीमेंट विनिर्माता एसीसी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 20.4 प्रतिशत घटकर 751.04 करोड़ रुपये रह गया।

अदाणी समूह की कंपनी एसीसी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसने 943.39 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।

पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 12.7 प्रतिशत बढ़कर 5,207.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,316.75 करोड़ रुपये था।

जनवरी-मार्च, 2025 तिमाही में एसीसी का कुल व्यय 13.11 प्रतिशत बढ़कर 5,514.82 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान सीमेंट व्यवसाय से एसीसी का राजस्व 11.14 प्रतिशत बढ़कर 5,685.53 करोड़ रुपये रहा।

आलोच्य तिमाही में एसीसी की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1.19 करोड़ टन हो गई। यह एक तिमाही में कंपनी की अब तक की सबसे अधिक बिक्री मात्रा है।

इसी तरह रेडी मिक्स कंक्रीट से इसका राजस्व मार्च तिमाही में 32.12 प्रतिशत बढ़कर 419.92 करोड़ रुपये रहा।

एसीसी की कुल आय वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 6,066.52 करोड़ रुपये रही। कंपनी का यह अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व है।

पिछले वित्त वर्ष में एसीसी का शुद्ध मुनाफा 2.87 प्रतिशत बढ़कर 2,402.27 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह वित्त वर्ष 2024-25 में एसीसी की कुल आय 11.65 प्रतिशत बढ़कर 22,834.74 करोड़ रुपये हो गयी।

एसीसी के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ विनोद बहेटी ने इन आंकड़ों पर कहा, ‘‘यह वर्ष रणनीतिक मील का पत्थर रहा है जो भारतीय सीमेंट उद्योग में एक अगुवा के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है। हमारी क्षमता विस्तार पहल, बढ़ते बुनियादी ढांचे और राष्ट्र की बढ़ती मांग के अनुरूप हैं।’’

इस बीच एसीसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 7.50 रुपये का लाभांश स्वीकृत किया है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments