नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) एब्रिल पेपर टेक ने अपने 13.42 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 61 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की है।
सूरत स्थित एब्रिल पेपर टेक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि आईपीओ 29 अगस्त को आवेदन के लिए खुलेगा और दो सितंबर को बंद होगा। कंपनी का शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होगा।
यह आईपीओ पूरी तरह से 22 लाख नए शेयर का निर्गम है, जिसका अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है।
आईपीओ के लिए निर्धारित मूल्य के ऊपरी स्तर पर कंपनी को 13.42 करोड़ रुपये हासिल हो सकते हैं।
नए निर्गम से प्राप्त 5.40 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग दो अतिरिक्त पूर्ण स्वचालित सब्लिमेशन पेपर कोटिंग एवं स्लिटिंग मशीनों के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कंपनी कार्यों के लिए किया जाएगा।
एब्रिल पेपर टेक लिमिटेड (एपीटीएल) सब्लिमेशन पेपर रोल और संबंधित उत्पादों के विनिर्माण और विपणन से जुड़ी है।
सब्लिमेशन हीट ट्रांसफर पेपर एक विशेष प्रकार का कागज होता है जिसका उपयोग किसी डिजाइन या छवि को कपड़े, मग, या अन्य वस्तुओं पर स्थायी रूप से स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है। यह प्रक्रिया सब्लिमेशन प्रिंटिंग कहलाती है।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.