नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) जल्द ही अपनी सभी परियोजनाओं की तत्काल निगरानी के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली लागू करने जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि एएआई हर साल पूंजीगत व्यय पर बड़ी राशि खर्च करता है। प्राधिकरण न सिर्फ हवाई अड्डों का विकास और रखरखाव करता है, बल्कि हवाई यातायात प्रबंधन सेवाएं भी देता है।
एएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस ऑनलाइन निगरानी प्रणाली पर पिछले एक साल से काम चल रहा है और इसे आने वाले कुछ सप्ताहों में पेश कर दिया जाएगा।
अधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य परियोजनाओं की तत्काल निगरानी करना है, ताकि हर वक्त प्रगति की जांच की जा सके और कार्यान्वयन में कोई देरी न हो।
यह ऑनलाइन निगरानी प्रणाली सीसीटीवी छवियों, ड्रोन से ली गई तस्वीरों और वीडियो तथा अन्य साधनों का उपयोग करेगी।
इस समय एएआई विभिन्न हवाई अड्डों पर लगभग 25 परियोजनाएं चला रहा है, जिनमें उन्नयन के काम भी शामिल हैं। इन परियोजनाओं पर 200 करोड़ से 500 करोड़ रुपये तक का पूंजीगत व्यय हो रहा है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
