नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) एशिया आर्थिक वार्ता (एईडी) का नौवां संस्करण 20 फरवरी से महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित किया जाएगा।
इस तीन दिवसीय आयोजन में कृत्रिम मेधा (एआई) तथा स्वचालन सहित भू-अर्थशास्त्र में प्रमुख समकालीन विषयों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर चर्चा की जाएगी।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को कहा, एईडी 2025 एक प्रगतिशील एजेंडे पर विचार-विमर्श के लिए भारत और विदेश के राजनीतिक लोगों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और उद्योग विशेषज्ञों के विविध समूह को एक साथ लाएगा।
मंत्रालय ने बयान में कहा, वार्ता का नौवां संस्करण 20-22 फरवरी तक पुणे में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आर्थिक विखंडन की जटिलताओं से निपटने तथा लचीलेपन व पुनरुत्थान के लिए कार्रवाई योग्य विकल्पों की पहचान करना है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.