scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशअर्थजगतहरियाणा के यमुनानगर में लगेगा 900 मेगावॉट क्षमता का बिजलीघर

हरियाणा के यमुनानगर में लगेगा 900 मेगावॉट क्षमता का बिजलीघर

Text Size:

चंडीगढ़, 23 नवंबर (भाषा) हरियाणा के यमुनानगर में 900 मेगावॉट क्षमता का बिजलीघर स्थापित किया जाएगा।

बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यमुनानगर में बिजली परियोजना लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। जल्दी ही जगह के चयन और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यमुनानगर में पहले से तापीय बिजली संयंत्र हैं।

बयान के अनुसार, हरियाणा के 1966 में अलग राज्य बनने के बाद से बिजली क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। उस समय बिजली की उपलब्धता 343 मेगावॉट थी जो अब बढ़कर 13,106.58 मेगावॉट पहुंच गयी है।

हरियाणा बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments