scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतपहली छमाही में 72 प्रतिशत नियोक्ताओ की अधिक प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की योजना : रिपोर्ट

पहली छमाही में 72 प्रतिशत नियोक्ताओ की अधिक प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की योजना : रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) नियोक्ताओं का एक महत्वपूर्ण प्रतिशत वर्ष 2022 के पहले छह महीनों में प्रशिक्षुओं की नियुक्तियां बढ़ाने पर विचार कर रहा है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

टीमलीज की पहली छमाही के लिए प्रशिक्षु परिदृश्य रिपोर्ट के अनुसार 72 फीसदी नियोक्ता इस साल की पहली छमाही में प्रशिक्षुओं की नियुक्ति बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

यह रिपोर्ट टीमलीज द्वारा 14 शहरों में 18 प्रमुख क्षेत्र पर किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है। रिपोर्ट में 871 नियोक्ताओं से राय ली गई है, जो 2022 की पहली छमाही में नियोक्ताओं की भावना को दर्शाती है।

रिपोर्ट में शामिल 18 क्षेत्रों में से 10 के नियोक्ताओं ने प्रशिक्षुओं को नियुक्त करने को लेकर सकरात्मक जवाब दिया। सकरात्मक जवाब देने वाले क्षेत्रों में इंजीनियरिंग, वाहन और सहायक क्षेत्र और खुदरा क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं।

टीमलीज स्किल यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा, ‘‘जब देश में प्रशिक्षुओं को नियुक्त करने की बात आती है तो पिछले पांच वर्षों में इसमें वृद्धि हुई है। जागरूकता और प्रशिक्षु प्रणाली में सुधारों के कारण नियोक्ता भावना में काफी सुधार हुआ है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments