scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगत5जी नीलामी तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समयसीमा में होगी: वैष्णव

5जी नीलामी तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समयसीमा में होगी: वैष्णव

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समयसीमा के भीतर होगी।

वैष्णव ने यह बात ऐसे समय कही है, जब दूरसंचार नियामक ट्राई की स्पेक्ट्रम कीमत और अन्य पहलुओं पर 5जी की सिफारिशें कुछ दिनों के लिये टल गयी हैं। सिफारिशों के मार्च के अंत में आने की उम्मीद थी लेकिन अब यह कुछ दिन आगे खिसक गयी है और इसके इस महीने में आने की संभावना है।

यह पूछे जाने पर कि क्या 5जी की नीलामी तय कार्यक्रम के अनुसार होगी, उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से।’’

उन्होंने साइबर अपराध जांच और डिजिटल फॉरेंसिक पर दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से अलग से बातचीत में यह बात कही।

दूरसंचार कंपनियों द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू करने के लिये स्पेक्ट्रम नीलामी 2022 में होनी है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के 5जी नीलामी और संबंधित पहलुओं पर विचार महत्वपूर्ण हैं। इससे एक ठोस खाका बनेगा और नीलामी की गति तेज होगी।

ट्राई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 29 मार्च को पीटीआई-भाषा से कहा था कि 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों और अन्य तौर-तरीकों पर सिफारिशें अगले सात से 10 दिन में आएंगी।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments