scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमेघालय के गांवों में 352 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे

मेघालय के गांवों में 352 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे

Text Size:

शिलांग, 10 अप्रैल (भाषा) मेघालय में सभी गांवों को मोबाइल नेटवर्क के दायरे में लाने के लिए 350 से अधिक मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मेघालय के 6,839 गांवों में से 1,164 गांवों में फिलहाल मोबाइल नेटवर्क नहीं है।

मेघालय के मुख्य सचिव ने हाल में दूरदराज के 1,164 गांवों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस पर 726.65 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएनएल ने 352 मोबाइल टावर लगाने की मंजूरी दे दी है। इससे वंचित गांवों को भी मोबाइल सेवाओं के दायरे में लाया जा सकेगा।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments