नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि सात साल में सागरमाला कार्यक्रम के तहत 45,000 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं को लागू किया गया है।
सागरमाला कार्यक्रम का उद्देश्य बंदरगाहों की दक्षता में सुधार करना है।
इस कार्यक्रम की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत 45,000 करोड़ रुपये की कुल 29 परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया गया है।
मंत्री के अनुसार बंदरगाह संपर्क में सुधार सागरमाला कार्यक्रम का एक अन्य महत्वपूर्ण तत्व है और इसके दायरे में 80 परियोजनाएं हैं।
उन्होंने इस दौरान सागरमाला कार्यक्रम के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी पेश किया।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.