scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतहेमलेज, आर्चीज, अन्य स्टोर से जब्त किए बिना बीआईएस निशान वाले 18,500 खिलौने: सरकार

हेमलेज, आर्चीज, अन्य स्टोर से जब्त किए बिना बीआईएस निशान वाले 18,500 खिलौने: सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने कहा कि बीते एक माह के दौरान देशभर में हेमलेज और आर्चीज समेत प्रमुख खुदरा स्टोरों से उसने ऐसे 18,600 खिलौने जब्त किए हैं जिनपर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का निशान नहीं था। ये खिलौने देशभर में मॉल और हवाई अड्डों पर स्थित स्टोरों से जब्त किए गए हैं।

इस बीच उपभोक्ता संरक्षण नियामक सीसीपीए ने प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को खिलौनों में गुणवत्ता नियंत्रण के कथित उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किए हैं।

केंद्र सरकार ने एक जनवरी, 2021 से खिलौनों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के सुरक्षा नियमों के अनुपालन को अनिवार्य कर दिया है।

बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें घरेलू विनिर्माताओं से शिकायतें मिली थीं कि ऐसे खिलौनों की बिक्री की जा रही है जो बीआईएस मानकों पर खरे नहीं उतरते। हमने बीते एक महीने में 44 छापे मारे और प्रमुख खुदरा स्टोरों से 18,600 खिलौने जब्त किए।’’

उन्होंने बताया ये छापेमारी देशभर के मॉल और प्रमुख हवाई अड्डों पर हेमलेज, आर्चीज, डब्ल्यूएच स्मिथ, किड्ज जोन और कोकोकार्ट के स्टोर समेत कई खुदरा दुकानों पर की गई थी।

तिवारी ने कहा कि बीआईएस कानून के तहत खुदरा विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) की प्रमुख निधि खरे ने कहा, ‘‘बीआईएस गुणवत्ता प्रमाणन के बगैर खिलौनों की बिक्री करने के लिए हमने अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को भी नोटिस जारी किए हैं।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments