scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहिमाचल प्रदेश के बजट का 16 फीसदी हिस्सा शिक्षा के लिए: मंत्री

हिमाचल प्रदेश के बजट का 16 फीसदी हिस्सा शिक्षा के लिए: मंत्री

Text Size:

शिमला, 11 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि हिमाचल प्रदेश के बजट का 16 फीसदी हिस्सा शिक्षा के लिए रखा गया है।

शिक्षा पर रखे गए एक कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश 51,365 करोड़ रुपये के बजट में से 8,412 करोड़ रुपये शिक्षा के आवंटित किए गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने अब तक 22,693 संविदा शिक्षकों को नियमित किया है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महज 7,519 संविदा शिक्षकों को नियमित किया था।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments