नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) मुंबई में 12 अप्रैल से पहली बार आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल स्टेनलेस-स्टील एक्सपो (जीएसएसई) 2022’ में दुनिया भर से 1,500 से अधिक प्रतिभागी शिरकत करेंगे।
जीएसएसई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस तीन-दिवसीय आयोजन को इस्पात मंत्रालय और जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के सहयोग से किया जा रहा है।
आयोजन के दौरान सरकार के प्रतिनिधियों, उद्योग जगत के नेताओं और संघों की उपस्थिति में अतिरिक्त सचिव स्टील रसिका चौबे द्वारा ‘स्टेनलेस स्टील विजन 2047’ का उद्घाटन किया जाएगा।
यह आयोजन उत्पादकों और उपयोगकर्ता उद्योग समेत हितधारकों को अपने उत्पादों को दर्शाने और बाजारों में उपस्थिति बनाने के साथ-साथ देश और विदेशों में व्यापार के अवसरों का पता लगाने का अवसर देगा।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.