scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशअर्थजगतसचिन बंसल की नवी फिनसर्व के 300 करोड़ रुपये के बांड को 1.4 गुना अभिदान

सचिन बंसल की नवी फिनसर्व के 300 करोड़ रुपये के बांड को 1.4 गुना अभिदान

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) उद्यम पूंजीपति सचिन बंसल की अगुवाई वाली नवी फिनसर्व के 300 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर को अब तक 1.4 गुना अभिदान मिला है।

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी के सुरक्षित, मूल्यांकन, सूचीबद्ध और विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) का कुल मूल्य 600 करोड़ रुपये है। इसमें अधिक अभिदान मिलने पर 300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली स्वीकार करने का विकल्प शामिल है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने निर्गम को पात्र संस्थागत खरीदारों से 5.08 गुना, कॉरपोरेट बोलीदाताओं से 0.52 गुना, उच्च आय वाले व्यक्तियों से 0.22 गुना और खुदरा निवेशकों से 0.71 गुना अभिदान मिला।

कंपनी का निर्गम 23 मई, 2022 को खुला था लेकिन अधिक अभिदान मिलने के कारण यह अंतिम तिथि दस जून से आठ दिन पहले ही बंद हो जाएगा।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments