scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतहैवल्स का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 352.48 करोड़ रुपये पर

हैवल्स का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 352.48 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली कंपनी हैवल्स इंडिया लि. का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 16.01 प्रतिशत बढ़कर 352.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 303.83 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 32.55 प्रतिशत बढ़कर 4,426.26 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,339.21 करोड़ रुपये थी।

हैवल्स इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा कि विभिन्न खंडों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से चौथी तिमाही में बिक्री ने रफ्तार पकड़ी। ‘‘हालांकि, मुद्रास्फीति से मार्जिन पर असर पड़ा है लेकिन हम उसमें सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।’’

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 3,996.12 करोड़ रुपये रहा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments