scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहिमाचल में 3,232 करोड़ रुपये की लागत से सात रोपवे परियोजनाओं का निर्माण होगा

हिमाचल में 3,232 करोड़ रुपये की लागत से सात रोपवे परियोजनाओं का निर्माण होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश में महत्वाकांक्षी ‘पर्वतमाला’ योजना के तहत 3,232 करोड़ रुपये की लागत से कुल 57.1 किलोमीटर की सात रोपवे परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा। मंगलवार को अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) और राज्य सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर राज्य में कुल 57.1 किलोमीटर लंबाई की सात रोपवे परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण में 3,232 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वी के सिंह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की मौजूदगी में ‘समझौता ज्ञापन’ पर हस्ताक्षर किए गए।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments