scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहिंदुस्तान जिंक का चौथी तिमाही का लाभ 18 फीसदी बढ़कर 2,928 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान जिंक का चौथी तिमाही का लाभ 18 फीसदी बढ़कर 2,928 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 फीसदी बढ़कर 2,928 रुपये करोड़ रुपये रहा।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने बीएसई को दी जानकारी में कहा कि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,481 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मुनाफा बढ़ने का मुख्य कारण धातुओं की अधिक मात्रा और ऊंची कीमतें हैं।’’

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जनवरी से मार्च के बीच कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 9,074 करोड़ रुपये हो गई जो सालभर पहले इसी तिमाही में 7,242 करोड़ रुपये थी।

एचजेडएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान जिंक का उत्पादन अबतक का सबसे अच्छा रहा दिया और इस साल रिकॉर्ड दस लाख टन का आंकड़ा छू लिया। परिष्कृत धातु का हमारा उत्पादन भी अब तक का सर्वाधिक था।’’

भाषा मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments