मुंबई, 18 मई (भाषा) स्टार्टअप को वित्तपोषण में गिरावट के चलते अप्रैल में निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी कोष द्वारा निवेश 27 प्रतिशत घटकर 5.5 अरब डॉलर रह गया। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
उद्योग निकाय आईवीसीए और सलाहकार फर्म ईवाई की रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि कुल निवेश मार्च, 2022 के पांच अरब डॉलर के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक था।
उद्यम पूंजी कोष द्वारा स्टार्टअप में निवेश अप्रैल में 82 सौदों के तहत 1.6 अरब डॉलर रहा। इस कारण कुल आंकड़ों में कमी आई।
सलाहकार फर्म ईवाई के भागीदार विवेक सोनी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ऋण दर को सख्त करने से नकदी की कमी हुई है, जिसके चलते निवेश में कमी आई।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.