scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसोना कॉमस्टार ने अमेरिकी कंपनी सी-मोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया

सोना कॉमस्टार ने अमेरिकी कंपनी सी-मोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना कॉमस्टार ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रोस्टेटिक ड्राइव मोटर विकसित करने के लिए अमेरिका के स्टार्टअप सी-मोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रोस्टेटिक ड्राइव मोटरों का उत्पादन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। उसने कहा कि इस साझेदारी के तहत सोना कॉमस्टार, सी-मोटिव के नए वित्तपोषण दौर में भी शामिल होगी।

सोना कॉमस्टार समूह में मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) किरण एम देशमुख ने कहा कि सी-मोटिव एक प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है, जो मोटर बनाने के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक बल का उपयोग कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मोटरों की तुलना में तकनीकी रूप से बेहतर और व्यावसायिक रूप से प्रतिस्पर्धी उत्पादों के विकास के साथ तेजी से बढ़ते ई-मोबिलिटी बाजार में यह एक बड़ा अवसर होगा।’’

भाषा रिया मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments