नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) ने शेयरधारकों को वार्षिक रिपोर्ट की हार्ड कॉपी भेजने के लिए सूचीबद्ध कंपनियों को दी गई छूट बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2022 कर दी है।
सेबी ने कई सूचीबद्ध कंपनियों से मिले अभ्यावेदन के बाद यह निर्णय लिया है जिसमें शेयरधारकों को वार्षिक रिपोर्ट की हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकताओं से छूट मांगी गई थी।
इस संबंध में जारी एक परिपत्र के अनुसार इस मांग के खिलाफ सेबी ने हार्ड कॉपी भेजने की छूट को बढ़ाकर 31, दिसंबर 2022 कर दिया है।
लिस्टिंग दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताओं के तहत कंपनियों को उन शेयरधारकों को वार्षिक रिपोर्ट की हार्ड कॉपी भेजनी होती है जिन्होंने अपना ईमेल पता पंजीकृत नहीं किया है।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.