scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतसेबी ने आईसीईएक्स की स्थानीय मान्यता को वापस लिया

सेबी ने आईसीईएक्स की स्थानीय मान्यता को वापस लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लि. (आईसीईएस) की स्थायी मान्यता रद्द कर दी है।

नियामक ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, ‘‘18 मई, 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार, इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लि. की मान्यता को रद्द किया जाता है।’’

इससे पहले सेबी ने पाया था कि यह एक्सचेंज नेटवर्थ और ढांचागत जरूरतों जैसे कई मोर्चों पर अनुपालन को पूरा नहीं करता है। इसके मद्देनजर सेबी ने 10 मई को एक आदेश जारी किया था। इसके बाद अब एक्सचेंज की मान्यत को वापस लेने का फैसला किया गया है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments